मंगलवार को संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा, विपक्षी दलों ने महंगाई और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) लगाए जाने समेत अन्य मुद्दों पर दोनों सदनों में हंगामा किया. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने इकट्ठा होकर धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, धरने में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजद रहे
#MonsoonSession #RahulGandhi #GST #CongressProtest
"parliament monsoon session, monsoon session, monsoon session live, parliament, lok sabha, rajya sabha, opposition, congress protest, rahul gandhi, aap protest, congress, bjp, gst rate, inflation, संसद, संसद सत्र, मानसून सत्र, मानसून सत्र खबर, विपक्ष, महंगाई, जीएसटी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़